महाराष्ट्रा के शिंदखेडा तहसील के कामपुर निवासी भटु पंडितराव पाटील का हाल ही में महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की ओर से मंत्रालय में सहायक कक्ष अधिकारी (ASO) के रूप में चयन किया गया है। इस उपलब्धि के लिए रविवार 23 जून को अपने गांव में भटु पाटील का जोरदार स्वागत समारोह एवं भव्य जुलूस आयोजित किया गया। इस जुलूस में परिवार सहित पूरा गांव भटू पाटील के स्वागत के लिए सामने आया। ज्ञात हो कि पाटील कामपुर निवासी पंडितराव रतन पाटील के सुपुत्र है। जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि कामपुर गांव सहित संपूर्ण जिले का नाम रोशन किया
है। भटू पाटील के स्वागत के लिए कामपुर ग्राम पंचायत सहित समस्त ग्रामिणों एवं मित्रों ने स्वागत के लिए रविवार को इस समारोह में भाग लिया। इस दौरान ग्रामिणों की मौजूदगी में एक भव्य जुलूस निकाला गया। और भटू पाटील को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।

Post a Comment
0 Comments